Assistant Professor Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से कई डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2024 तय की गई है।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
BPSC की ओर से निकाले गए इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1339 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी। सैलरी 7 पेय मैट्रिक्स के अनुसार मिलेगी। उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतनमान, आयु सीमा और अन्य डिटेल नीचे दिये गये नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
कितना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। इन श्रेणियों के अलावा सभी लोगों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एमडी/ एमएस/ डीएनबी उत्तीर्ण किया हो। साथ ही निर्धारित वर्ष कार्य करने के अनुभव भी होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए ऊपरी आयु 48 वर्ष और एससी/ एसटी/ राज्य में स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
कितनी होगी सैलरी
Assistant Professor Recruitment 2024: इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवार को सालरी के रूप में 15600-39100 , ग्रेड पे- 6600 रुपये मिलेंगे।