AP Board Exam 2021: इस राज्य ने स्थगित की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, अब जुलाई में होगा अंतिम फैसला

AP Board Exam 2021: इस राज्य ने स्थगित की 10वीं बोर्ड की परीक्षा, अब जुलाई में होगा अंतिम फैसला

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 की परीक्षा स्थगित कर दी है, जुलाई में फिर से समीक्षा की जाएगी, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है। 

read more: रद्द होगी CBSE 12th Board Exams 2021? 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट …

इसके पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने ”उच्च न्यायालय की सलाह का पालन करते हुए रविवार 2 मई को इंटर की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने एक बयान में कहा कि सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। लेकिन, मंत्री ने 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा था। 

read more: बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं पर निर्णय जल्द, राज्य सरकारों से 25 मई त…

सुरेश ने कहा, ”उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के हालात के मद्देनजर इंटर की परीक्षा ( 9 मई से होने वाली) कराने के फैसले पर पुन:विचार करने को कहा था। हमने छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं का भी ख्याल रखा है।

उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद इंटर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ”हम उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी देंगे।