Anganwadi Recruitment 2022: Bharti of Anganwadi Worker-Helpers

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती! Anganwadi Recruitment 2022: Bumper Recruitment for Anganwadi Worker and Helpers

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: September 27, 2022 10:52 am IST

नारायणपुरः Anganwadi Recruitment 2022 कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद नियुक्त किया जाना है। परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत् नगरीय क्षेत्र के डीएनके वार्ड में सहायिका के एक पद, ग्राम पंचायत गरांजी और ग्राम पंचायत एड़का में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद और एड़का ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नारायणपुर में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

Read More: बैन होगा PFI? देशभर के 8 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, प्रदेश के 8 जिलों से 21 कार्यकर्ता गिरफ्तार, सैकड़ों नेता चढ़े हत्थे

Anganwadi Recruitment 2022 उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबा़ड़ी केन्द्र स्थित है। ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो मान्य किया जावेगा।

Read More: Movie review ‘Chup’ : अपने यूनिक स्टोरी के लिए हमेशा याद की जाएगी ‘चुप’, जानें क्यों देखी जानी चाहिए ‘आर बाल्की’ की ये फिल्म

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए। उक्त ग्रामों में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी आवेदिका न मिलने पर पुनः शिथिल मानकर आठवी बोर्ड एवं इसके उपरांत भी आवेदिका न मिलने पर पांचवीं बोर्ड उत्तीर्ण रखी जावेगी।

Read More: ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट ने पहनी ऐसी बोल्ड ड्रेस, नहीं हट रही लोगों की नज़रें। 

सहायिका पद में भी शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल कर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पत्र पर भी विचार किया जावेगा। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जावेंग। दावा आपत्ति अवधि में किसी प्रकार के नये दस्तावेज मान्य नहीं होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers