मुंगेली: Anganwadi Bharti 2022 जिले के पथरिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों एवं नगर पंचायत पथरिया व सरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से 20 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Anganwadi Bharti 2022 एकीकृत बाल विकास परियोजना पथरिया के परियोजना अधिकारी ने बताया कि पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लुकउकापा, रामबोड़ 02, अमोरा 04, गंगद्वारी 03, सांवा 03 आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पकरिया 01, सकेत 01, कचरबोड़, भटगांव 02, पौंसरी 01, गंगद्वारी 01, कोकड़ी 01, कलार जेवरा 01, सोनपुरी 01, ढोठमा 01, जेवरा 01, हथेकरा 01 और नगर पंचायत पथरिया के चोरभट्ठी 02 व नगर पंचायत सरगांव के सरगांव 01 आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए हैं।
Read more : ED ने तीन राज्यों में 200 से अधिक संपत्तियों को किया जब्त, पोंजी योजनाओं के धन शोधन से जुड़ा है मामला
उन्होंने बताया के उक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पथरिया में सम्पर्क किया जा सकता है।