Teacher Recruitment 2024: अमरावती। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने युवाओं को शिक्षक पद पर भर्ती का सुनहरा मौका दिया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य में शिक्षकों की मेगा भर्ती निकली है। सरकार प्रदेश में 6100 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी सत्यनारायण ने सोमवार को वेलागापुड़ी में सचिवालय में 6,100 शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला चयन समिति -2024 अधिसूचना जारी की।
Teacher Recruitment 2024: शिक्षा मंत्री ने सरकारी आदेश (जीओ 11 और 12) भी जारी किया जिसमें भर्ती अभियान के संबंध में सभी विवरण शामिल हैं जो वेबसाइट https://cse.ap.gov.in/ पर भी उपलब्ध होंगे। सत्यनारायण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भर्ती अभियान के तहत 122 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी और कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं 15 से 30 मार्च के बीच आयोजित होंगी।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे