Delhi AIIMS Bharti 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एम्स ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के 528 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट 28 जून है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है। कुल 528 पदें पर भर्तियां होनी है ।
– अनारक्षित-181
– EWS- 26
– ओबीसी-158
– एससी-113
– एसटी-50
Delhi AIIMS Bharti 2023: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल तय की गई है।
Delhi AIIMS Bharti 2023: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पदानुसार ग्रेजुएशन / MD/MS/ DNB / PHD डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
Delhi AIIMS Bharti 2023: इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को तीन हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Delhi AIIMS Bharti 2023: चयन होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 18 हजार रुपये से लेकर 67 हजार 700 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
Delhi AIIMS Bharti 2023: इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। यह परीक्षा 15 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। अंत में अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
– आवेदन शुरू-14 जून
– आवेदन की अंतिम तिथि-28 जून
– सीबीटी एग्जाम-15 जुलाई
– सीबीटी एग्जाम रिजल्ट-21 जुलाई 2023
ये भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश-आंधी का अलर्ट जारी, एक साथ एक्टिव हुए कई सिस्टम
ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, नई पेंशन योजना में होगा सुधार, ऐसे उठा पाएंगे इसका लाभ