AIIMS Delhi में सीनियर रेजिडेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 16 मई तक कर सकेंगे आवेदन

AIIMS Delhi में सीनियर रेजिडेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती! AIIMS Delhi Vacancy 2022: Recruitment for Resident Doctor and other Post

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नई दिल्ली: AIIMS Delhi Vacancy 2022 चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल एम्स दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Read More: टीकमगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 12 यात्री हुए घायल

AIIMS Delhi Vacancy 2022 एम्स दिल्ली की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 410 पदों पर होनी है , जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Chandauli Murder Case: गले पर मिले खरोंच के निशान, आखिर क्या हुआ था उस रात लड़की के साथ, मृतका की बहन ने किया खुलासा 

रिक्त पदों का विवरण

विषय/विशेषता पदों की संख्या
एनेस्थिसियोलॉजी दर्द की दवा और गंभीर देखभाल 50
ओन्को. अनेस्थिसियोलॉजी 22
उपशामक चिकित्सा 9
कार्डिएक-एनेस्थिसियोलॉजी 7
न्यूरो-एनेस्थिसियोलॉजी 14
रेडियो-निदान और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी 14
कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवास्कुलर इंटरवेंशन 7
न्यूरोइमेजिंग और इंटरवेंशनल न्यूरो- रेडियोलॉजी 8
हड्डी रोग 9
औषध 2
प्रोस्थोडोंटिक्स (सीडीईआर) 1
कंजर्वेटिव एंड एंडोडोंटिक्स (सीडीईआर) 1
ऑर्थोडोंटिक्स (सीडीईआर) 1
कम्युनिटी डेंटिस्ट्री(CDER) 1
ओरल & मैक्स(CDER) 1
क्रिटिकल & इंटेंसिव केयर 6
मेडिकल ओंकोलॉजी 9
रेडिएशन ओंकोलॉजी 3
मेडिसिन 7
इमरजेंसी मेडिसिन 15
मेडिसिन ट्रामा 14
ह्युमोटोलॉजी 2
जेरीएट्रिक मेडिसिन 2
न्यूरो-सर्जरी 24
पेडियाट्रिक्स 17
पेडियाट्रिक्स सर्जरी 4
डर्माटोलॉजी & वेनेरोलॉजी 3
फॉरेंसिक मेडिसिन 2
लैब ओंकोलॉजी 5
मेडिकल फिजिक्स 2
पैथोलॉजी 5
पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन 3
लैब मेडिसिन 7
माइक्रोलॉजी 5
यूरोलॉजी 4
ओब्स्टेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी 13
ओप्थाल्मोलॉजी 6
कार्डियोलॉजी 6
कार्डिक थोरोसिक & वैस्कुलर सर्जरी(CTVS) 5
सर्जरी 5
सर्जरी ट्रामा (JPNATC) 18
प्लास्टिक सर्जरी & रीकंसट्रटीव सर्जरी 13
एनाटोमी 4
बायोफिजिक्स 4
कम्युनिटी मेडिसिन 2
ENT 2
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 21
सर्जिकल ओंकोलॉजी 5
ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन 1
सायकाईट्री 7
फिजियोलॉजी 3
बायोकेमिस्ट्री 3
क्लिनिकल हेमाटोलॉजी 1
फिजिकल मेडिसिन & रिहैबिलिटेशन(PMR) 4
बायोटेक्नोलॉजी 1
कुल 410

शैक्षणिक योग्यता

  • एनेस्थिसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी/डीएनबी
  • ओन्को. एनेस्थिसियोलॉजी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी / डीएनबी या डीएम / डीएनबी (ओंको. एनेस्थिसियोलॉजी)

Read More: यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को चूहे ने काटा, बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती 

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 5 वर्ष
  • ओबीसी उम्मीदवार 3 वर्ष
  • बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) सामान्य श्रेणी 10 वर्ष
  • बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) ओबीसी श्रेणी 13 वर्ष
  • बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग 15 वर्ष

Read More: आकाशवाणी केंद्रों में लोकल कार्यक्रमों का प्रसारण बंद, दिल्ली-मुंबई के प्रोग्राम कर रहे प्रसारित, कलाकारों ने जताया विरोध 

इतनी मिलेगी सैलरी

  • मेडिकल उम्मीदवारों के लिए- वेतन मैट्रिक्स के स्तर 11 का वेतन (पूर्व-संशोधित वेतन बैंड-3, प्रवेश वेतन 67700/- के साथ)
  • M.Sc. पीएच.डी के साथ नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 7वें सीपीसी के तहत 56100/= स्तर 10 में और अन्य सामान्य भत्ते
  • मेडिकल फिजिक्स में सीनियर डेमोंसट्रेटर पद के लिए, (एमएससी के साथ) 12090 + 4200 (ग्रेड पे) और अन्य सामान्य भत्ता

Read More: बढ़ती बिजली की मांग के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, लगाया कुशासन का आरोप 

ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं

Read More; मंदसौर मे महिला हॉकी खिलाड़ी सागू डाबर के अतिक्रमण पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, परिवार ने केरोसिन डालकर किया आत्महत्या का प्रयास 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी श्रेणी: रु.1500/- + लेन-देन शुल्क जो लागू हो
  • एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी: रु.1200/- + लेन-देन शुल्क जो लागू हो
  • बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूबीडी] उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है

Read More: देश के इस मशहूर कवि को बड़ी राहत, कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक, केजरीवाल पर की थी ये विवादित टिप्पणी