Exam Preparation Tips

अगर नहीं लगता पढ़ाई में ध्यान तो आज ही करें ये काम, इन रुटीन को फॉलो कर लाएं अच्छे मार्क्स

Exam Preparation Tips पढ़ाई में नहीं लगता मन, एग्जाम की तैयारी करते समय फॉलो करें ये टिप्स, कदम चूमेगी सफलता

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 05:17 PM IST, Published Date : February 8, 2023/4:54 pm IST

Exam Preparation Tips: एग्जाम का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में स्कूल से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की छात्र तैयारी कर रहे है। इसी बीच कई बच्चों को एग्जाम फोबिया हो जाता है तो कई बच्चे इतना ज्यादा स्ट्रेस ले लेते है जिससे पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है। लेकिन आज हम तनाव मुक्त पढ़ाई के लिए आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए है जिसे फॉलो कर आप अच्छे से पढ़ाई पर कंसन्ट्रेट कर सकते है। परीक्षा की तैयारी के लिए यह सबसे आवश्यक है कि आप किस तरह अपने टाइम को यूज करते हैं। सबसे पहले तो आप अपने सब्जेक्ट्स के हिसाब से समय- सारणी बनाएं, जिसे आप अपने स्टडी टेबल के सामने लगाएं। इससे आपको पढ़ाई करने में आसानी होगी।

रिवीजन करें

Exam Preparation Tips: परीक्षा के लिए उन चीज़ो को पढ़ें जो आसान है या जिसे आपने पहले पढ़ लिया है। इससे आपकी रिवीजन हो जाएगा। आपको समयानुसार, हर प्वाइंट्स पर नजर रखनी चाहिए। शिक्षकों द्वारा या आपके द्वारा पढ़ी हुई चीजों को एक बार रिवाइज कर लें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई होगा।

नोट्स तैयार करें

Exam Preparation Tips: परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र सारी किताबें ले लेती हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि वें कौन सा विषय पहले पढ़ें। ऐसे में परीक्षार्थी सबसे पहले ऐसा विषय उठाएं जो उन्हें मुश्किल लगता है और फिर उसके छोटे- छोटे नोट्स बनाएं। परीक्षा के दौरान पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें और शांत मन से रिवाइज्ड करें। या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति का सहारा ले सकते हैं जिसको उस बारे में अच्छी पकड़ हो और जो आपकी मदद कर सके।

सोशल मीडिया से दूर

Exam Preparation Tips: आज सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ऑनलाइन गेमिंग आदि लोगों के करियर पर बूरा प्रभाव डाल रहा है। इससे अपने मन को एकदम हटा लें। जिससे आपका मन शांत होकर केवल आपके करियर के लक्ष्य को पाने में केंद्रित रहेगा। यदि आपको इन चीजों की लत है तो आपको तत्काल इसे छोड़ना होगा। तभी आपको सफलता मिल सकती है।

भरपूर नींद

Exam Preparation Tips: हां, सफलता पाने की सबसे अच्छी कुंजी नींद है इसलिए भरपूर मात्रा में नींद लें और अच्छा हेल्थी घर का बना हुआ भोजन खाएं। इससे आपका मूड फ्रेस रहेगा जिससे आपके द्वारा की गई पढ़ाई का सफल रिजल्ट मिल सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें