पुलिस कॉन्स्टेबल की 8438 पदों पर होगी भर्ती, 12 पास वालों के लिए सुनहरा मौका

8438 posts of police constable will be recruited, golden opportunity for 12 passers

  •  
  • Publish Date - September 23, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Rajasthan Police Recruitment 2021

नई दिल्ली।  राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 8438 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में इसकी मंजूरी दी है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल के 8438 पदों पर भर्तियां अगले दो साल में की जाएंगी।

पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, 150 रुपए लगाकर मिलेंगे 20 लाख रुपए.. जानिए इस प्लान के बारे में

Rajasthan Police Recruitment 2021 : इसमें साल 2021-22 में 4438 और अगले साल यानी 2022-23 में 4000 कॉन्स्टेबल के पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। संभावना है कि 4438 पदों के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी हो।

पढ़ें- इंदौर के इन इलाकों में डेंगू के 21 नए मरीज मिले, 9 साल तक के 5 बच्चे भी आए चपेट में

राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी बदल दी है। अब कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं की बजाए 12वीं पास कर दी गई है. बीते दिनों इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करके दी थी।

पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देकर दोबारा लूटी अस्मत

इसमें कहा गया था कि राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के आदेशानुसार कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया के नियमों में समुचित बदलाव किये गए हैं. राजस्थान पुलिस में सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नए नियमों की जानकारी सहायक होगी