नई दिल्ली । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर (IIT Kanpur) ने प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर और रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर ग्रेड- 1 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया किया है। जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 7वें वेतन आयोग के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा । इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.iitk.ac.in/doad/reo-recruitment के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान
आईआईटी कानपुर के एडवांस सेंटर फॉर मेटेरियल साइंस, सेंटर फॉर लेजर एंड फोटोनिक्स, फिजिक्स, मेटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एसईई और एसआईआईसी विभागों में 07 रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (REO) ग्रेड- 1 और प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (Principal REO) के लिए 07 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सैलेरी डिटेल-
पद : प्रिंसिपल रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (Principal REO)
वेतनमान : 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये तक
लेवल (7वें सीपीसी के मुताबिक): 13
पद : सभी रिसर्च इस्टैबलिशमेंट ऑफिसर (REO) ग्रेड- 1
वेतनमान : 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक
लेवल ( 7वें सीपीसी के मुताबिक): 11
Read More News: पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक
देखें किस आयु वर्ग के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
आरईओ (ग्रेड 1) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है । प्रिंसिपल आरईओ के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है।
आवेदन शुल्क
ST, SC, PWD, महिला और विदेश के उम्मीदवारों की श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी आवेदकों को 1000 रु आवेदन शुल्क देय होगा।
Read More News: कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट
आवेदन का तरीका-
इच्छुक उम्ममीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://iitk.ac.in/doad/reo-recruitment पर जाएं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को IIT कानपुर स्टाफ आवश्यकता पोर्टल पर रजिस्ट्र्रेशन करना आवश्यक होगा। लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें । अन्य जरूरी जानकारी के लिए निर्धारित साइट पर विजिट करें।