DA Hike for government employees

7th Pay Commission: इस दिन किया जाएगा DA Hike का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म

DA Hike for government employees: बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर के अंत में किया जाएगा, लेकिन यह इजाफा जुलाई 2024 से लागू होगा। इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किए जाने की उम्मीद है।

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 05:31 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 5:31 pm IST

DA hike, 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। अब उनके डीए हाइक का इंतजार खत्म होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike) की डेट सामने आ गई है। इस महीने के सितंबर महीने के आखिर में इसका ऐलान होना करीब तय है।

DA में 3% की बढ़ोतरी तय

7th Pay Commission: इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3% की बढ़ोतरी होगी। जिसका लाभ सीधे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा। जैसा की आपको पता है कि महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का फैसला AICPI-IW इंडेक्स (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के आधार पर होता है।

इस बार जनवरी से जून 2024 के AICPI आंकड़ों के अनुसार, जून में इंडेक्स में 1.5 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। इससे DA की गणना में 3% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून 2024 के आंकड़ों से साफ हो चुका है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा। जून 2024 के आंकड़ों के अनुसार, AICPI इंडेक्स 141.4 पर पहुंच गया, जो मई में 139.9 था। इससे स्पष्ट है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इस बार 3 फीसदी की वृद्धि होगी।

read more:  Viral Video: बाइक से ट्रेन को खींच रहा था युवक, स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा

आपको बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर के अंत में किया जाएगा, लेकिन यह इजाफा जुलाई 2024 से लागू होगा। इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किए जाने की उम्मीद है।

DA बढ़ोतरी के साथ Arrears का भुगतान

कर्मचारियों के बकाया भुगतान के तहत केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 3 महीने (जुलाई, अगस्त, सितंबर) का DA एरियर मिलेगा। अभी तक 50% DA दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 53% किया जाएगा। इस 3% के अंतर का भुगतान Arrears के रूप में किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियेां की दीवाली में बल्ले बल्ले होगी।

read more:  Sex racket busted in Kawardha: कवर्धा में सेक्स रैकैट का भंड़ाफोड़, 8 युवती समेत 2 युवक इस हालात में गिरफ्तार

 

 
Flowers