Teaching recruitment in Uttarakhand: देहरादून। बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर मिला है। उत्तराखंड सरकार इन युवाओं की जल्द नौकरी का सपना पूरा करेगी। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर भर्ती के आदेश दे दिए। शिक्षा निदेशक को जिलावार रिक्त पदों पर जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी कराने को कहा गया है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसे अभ्यर्थी पहले किए गए आवेदन के आधार पर नई भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी है। प्राथमिक विद्यालयों में स्तरीय शिक्षा मिले, इसके लिए संसाधनों के साथ शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
बता दें कि शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि बेसिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। सभी डीईओ-बेसिक को रिक्त पदों की वास्तविक संख्या की जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि नई नियमावली के अनुसार बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। उत्तराखंड मूल के जिन लोगों को दूसरे प्रदेशों के विधिसम्मत मान्यताप्राप्त संस्थानों से डीएलए आदि शैक्षिक योग्यता पूरी की हैं, वो भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
वहीं सूत्रों के अनुसार सभी पदों को एक साथ भरने के लिए शिक्षा विभाग काउंसिलिंग को एक दिन एक साथ कराने की तैयारी भी कर रहा है। दरअसल, पात्र अभ्यर्थी एक से ज्यादा जिलों में आवेदन की छूट है। ऐसे में मेरिट बनने के बाद कई जिलों में पद रिक्त रह जाते है और उन्हें भरने के लिए दोबारा शून्य से प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है।
Teaching recruitment in Uttarakhand: एक दिन काउंसलिंग होने से सभी पदों पर एक ही दिन स्थिति साफ हो जाएगी। शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही सभी जिलों के साथ सभी विषयों पर चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।