कोलकाता: 12th Board Result 2024 Date बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने के लिए डेट की घोषणा कर दी है। जारी निर्देश के अनुसार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2 और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 8 मई को जारी किए जाएंगे।
12th Board Result 2024 Date माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार श्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आगामी दो मई को माध्यमिक के नतीजे घोषित करेगा जबकि पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद आठ मई को उच्च माध्यमिक के नतीजे की घोषणा करेगा। इस संबंध में खुद शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने जानकारी साझा की है।
बता दें कि कि इस साल माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी को शुरू होकर 12 फरवरी को खत्म हुई थी। उच्च माध्यमिक परीक्षा 16 से 29 फरवरी तक चली थी। परीक्षा के तीन महीने के भीतर दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। अगले साल माध्यमिक परीक्षा 14 फरवरी को शुरू होगी व 24 फरवरी को खत्म होगी जबकि उच्च माध्यमिक परीक्षा तीन मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी।