मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: April 1, 2022 3:17 pm IST

रायपुर। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत 11 नए लोकपालों की नियुक्ति की जाएगी।

पढ़ें- सीएम योगी ने ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस के लिए रोका अपना काफिला.. अपनी गाड़ी रोककर जाने का दिया रास्ता

राज्य मनरेगा कार्यालय द्वारा प्रदेश के 11 जिलों बेमेतरा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, सुकमा, सूरजपुर और मुंगेली में लोकपाल के एक-एक पद पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

पढ़ें- बड़ा हादसा..कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से 8 की मौत, 20 घायल

इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 22 अप्रैल 2022 तक, शाम पांच बजे तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। आवेदक की आयु नियुक्ति के समय 66 वर्ष से कम होनी चाहिए।

पढ़ें- iPhone 13 खरीदने का शानदार मौका.. 36 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट! जल्द करें कहीं छूट न जाए ऑफर  

लोकपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधी प्रारूप, अर्हता एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.cgstate.gov.in और www.mgnrega.cg.nic.in पर अपलोड की गई है।

पढ़ें- परीक्षा को त्योहारों के रूप में लें.. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कही ये बात

आवेदक अपना आवेदन आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-19, विकास भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं। केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।

 
Flowers