नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौर में रेलवे ने एक साथ कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। 10वीं पास युवा भी रेलवे में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 432 और नॉर्थ-ईस्ट रेलवे में 4449 पदों पर भर्ती निकली है।
Read More News: नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू ने भाजपा का साथ छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री रविंद्र चौबे ने दिलाई सदस्यता
आपको ये जानकार खुशी होगी कि उम्मीदवार बिना किसी परीक्षा के ही नौकरी मिलेगी। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थ-ईस्ट रेलवे के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Read More News:अब सभी दुकानें सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी, रेस्टोरेंट और होटल को 8 से 3 बजे तक इजाजत, इस जिले को मिली अनुमति
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, प्रिंटर, कारपेंटर, टर्नर समेत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती निकाली है, जबकि नॉर्थ-ईस्ट रेलवे में भी अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी। SECR भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए क्लिक करें।
Read More News: CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से भी होगी पूछताछ
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। साथ ही सम्बंधित ट्रेड से ITI भी होना चाहिए।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जबकि नॉर्थ-ईस्ट रेलव में निकली 4449 पदों पर आवेदन की तारीख 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Read More News: रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत