Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर : Year Ender 2024 : साल 2024 साय सरकार के कामकाज के लिए भी जाना जाएगा। इस दौरान कई बड़े बड़े वादे पूरे किए गए। कई हजार करोड़ रुपये इन वादों को पूरा करने में खर्च किए गए। सरकार के सामने चुनौती भी कम नहीं थी। लोकलुभावन योजना को पूरा करने के साथ साथ प्रदेश में लगभग ठप पड़ गए आधारभूत संरचनाओं को विकास देना भी कमचुनौतीपूर्ण नहीं था।
Year Ender 2024 : बीते साल जीत के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी, अब नए साल 2024 में इन्हें पूरा करने का वक्त आ गया था। ये वादे सिर्फ चुनाव नहीं थे, बल्कि इनके साथ जुड़ा था, भारी-भरकम शब्द मोदी की गारंटी। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का देना था तो घरों में मातओं को एक हजार रुपए महीना। इन दोनों ही योजनाओं के लिए सरकार को चाहिए थे 8 हजार 400 करोड़ रुपए। इस पर पुरानी भाजपा सरकार के बचे हुए बोनस के पैसे, 18 लाख पीएम आवास, हर घर नल जैसी भारी खर्चीली योजनाएं अलग थी। कुल मिलाकर सरकार को इ्न्हें पूरा करने के लिए चाहिए थे करीब 30 हजार करोड़ रुपए। मिड पीटूसी- राजेश राज करके देंगे।
इतना ही नहीं, इन सबके साथ सरकार को करना था उन वादों को भी पूरा जो थे घोटालों की जांच से जुड़े। सरकार ने अपने तेजी दिखाई। जांचें एजेंसियों ने शुरू की, सीबीआई, ईडी, ईओडब्ल्यू के मूवमेंट बढ़े। यानि सरकार ने दिखाया वह काम कर रही और 2024 को छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी बना रही है।