IMDB’s Most Popular Indian Movie of 2024: साल 2024 खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। साल को अलविदा कहने से पहले अक्सर लोग बीते हुए पलों को याद करते हैं। साल 2024 में कई बड़े हादसे हुए जिसने लोगों को चौंका दिया तो वहीं, कुछ ऐसी चीजे भी हुई जिसने दिलों पर राज कर लिया। इसी बीच IMDb ने साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘स्त्री 2’ का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस फिल्म ने पहला स्थान पाया है…
साल 2024 में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इस लिस्ट में ‘स्त्री 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुई। ऐसे में आपको लग रहा होगा कि स्त्री 2 जिसकी रिलीज का फैंस को बेसर्बी से इंतजार था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी खूब कमाई की, लेकिन साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों में टॉप 1 पर ये फिल्म नहीं बल्कि प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का नाम है। दूसरा स्थान पर राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ है।
तीसरे नंबर पर विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’, इसके बाद चौथा नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म ‘शैतान’, पांचवें नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ शामिल है। 2024 की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में छठवें नंबर पर मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’, ‘भूल भुलैया 3’ को 7वां, राघव जुयाल- लक्ष्य की ‘किल’ 8वां और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को 9वां तो आखिर यानी 10वें नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ है।
बता दें कि, ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है। इसका डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया था और कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनियाभर में 1042.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस लिस्ट में ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘स्त्री 2’, और ‘लापता लेडीज’ जैसे अन्य चर्चित भारतीय फिल्मों के नाम शामिल हैं, जो दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं।
IMDb की 2024 की लिस्ट में ‘कल्कि 2898 एडी’ शीर्ष स्थान पर हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और शानदार रेटिंग्स मिली हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।
IMDb की लिस्ट फिल्मों की लोकप्रियता, दर्शकों की रेटिंग, व्यूअरशिप डेटा और समीक्षाओं के आधार पर तैयार की जाती है।
IMDb की लिस्ट फिल्मों की लोकप्रियता, दर्शकों की रेटिंग, व्यूअरशिप डेटा और समीक्षाओं के आधार पर तैयार की जाती है।