Year Ender 2022: Drishyam 2 enters 300 crore club worldwide: मुंबई। कुछ समय से बॉलीवुड की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती जा रही हैं। बहुत कम फिल्में ही ऐसी हैं जिसने इस साल बॉक्सऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ते हुए कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म अब वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
Read more: बेड पर इस हाल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, कमरे की स्थिति देख दंग रह गई पुलिस
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी डटी हुई है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 229 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म 2021 में इसी नाम से रिलीज मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक है। इसकी प्रीक्वल साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम’ भी मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक थी, जिसे निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था। ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद अजय देवगन की यह दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं।
Year Ender 2022: Drishyam 2 enters 300 crore club worldwide : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने चौथे सोमवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दृश्यम 2 ने 26 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में ही खुद को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित कर दिया था। भारत में फिल्म का ग्रॉस बॉक्सऑफिस कलेक्शन 251 करोड़ है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।
Read more: पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के अलावा तब्बू,अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं। ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट है। ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ का रीमेक है।