जेलेंस्की ने दुनिया के नेताओं से यूक्रेन के साथ खड़ा होने का आग्रह किया

जेलेंस्की ने दुनिया के नेताओं से यूक्रेन के साथ खड़ा होने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 09:04 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 25 सितंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि वे उनके देश के साथ खड़े हों और रूस के साथ दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद कोई रास्ता निकालने के बजाए ‘‘वास्तविक, न्यायपूर्ण शांति’’ पर जोर दें।

रूस के साथ युद्ध विराम के लिए पश्चिम समेत अन्य पक्षों की ओर से बातचीत करने का दबाव बढ़ने के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कहा कि दो साल पहले उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए ‘‘शांति फार्मूला’’ के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसमें यूक्रेन से सभी रूसी सैनिकों के बाहर निकलने और युद्ध अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘शांति की तलाश के लिए कोई भी समानांतर या वैकल्पिक प्रयास वास्तव में, युद्ध को समाप्त करने के बजाय एक रास्ता निकालने का प्रयास है।’’

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘दुनिया को बांटे नहीं। एकजुट राष्ट्र बनिए। इससे हमारे यहां शांति आएगी।’’

एपी आशीष अविनाश

अविनाश