जेलेंस्की यूक्रेन में कथित नरसंहार पर संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष निकाय को जानकारी देंगे
जेलेंस्की यूक्रेन में कथित नरसंहार पर संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष निकाय को जानकारी देंगे
बुका, पांच अप्रैल (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के सबसे शक्तिशाली निकाय को संबोधित करेंगे और देश में रूस के सैनिकों द्वारा किए गए कथित नरसंहार के बारे में जानकारी देंगे।
इस बीच, पश्चिमी देशों ने कथित युद्ध अपराध के चलते रूस के दर्जनों और राजनयिकों को निष्कासित कर दिया तथा भावी प्रतिबंधों का भी प्रस्ताव रखा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के भाषण से हालांकि जमीन पर स्थिति बदलने की संभावना नहीं है। उनका कहना है कि उनकी सेना को और अधिक शक्तिशाली हथियारों की सख्त जरूरत है, जिनमें से कुछ पश्चिम देने से हिचक रहा है। रूस की वीटो शक्ति के चलते निकाय कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगा और यह स्पष्ट नहीं है कि उसके प्रतिनिधि भी वीडियो संबोधन के दौरान कक्ष में रहेंगे या नहीं।
इस बीच, नाटो के प्रमुख ने कहा कि रूस ‘युद्ध के महत्वपूर्ण चरण’ के लिए पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में अपने बलों को तैनात करने के लिए अपनी सेना को फिर से संगठित कर रहा है।
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि कीव के आसपास के उन शहरों में कम से कम 410 लोगों के शव मिले हैं जहां से रूसी सेना वापस चली गई है।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश

Facebook



