कीव, 14 जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने रूस के साथ लगभग तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने वाले किसी भी शांति समझौते की सुरक्षा के लिए यूक्रेन में पश्चिमी सैनिकों की तैनाती की संभावना के बारे में फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ चर्चा की है।
जेलेंस्की ने यह बात जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस की मंगलवार को कीव की आधिकारिक यात्रा से पहले कही।
वह सोमवार को फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और पोलैंड के अपने समकक्षों के साथ वारसॉ में एक बैठक के बाद एक अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे।
जर्मनी और चार अन्य देश यूरोप के पांच शीर्ष सैन्य व्ययकर्ता हैं।
पिस्टोरियस ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से कहा कि उनकी कीव यात्रा का उद्देश्य ऐसे समय में यूक्रेन के लिए जर्मनी के मजबूत समर्थन को रेखांकित करना है जब अगले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की कमान संभालने जा रहा नया प्रशासन युद्ध पर वाशिंगटन की नीति में बड़े बदलाव लाने के लिए तैयार है।
ट्रंप यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका से दी जा रही सहायता के विरोधी रहे हैं और वह रूस तथा यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवाने का संकल्प भी ले चुके हैं।
एपी नेत्रपाल माधव
माधव