दुबई, 22 जनवरी (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ‘गैलेक्सी लीडर’ नामक एक वाहन वाहक जहाज के चालक दल को रिहा कर दिया है।
नवंबर 2023 में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर जब हूती विद्रोहियों ने लाल सागर गलियारे में जहाजों पर हमला शुरू किया था तब उन्होंने इस जहाज पर कब्जा कर लिया था।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का यह कदम गाजा में संघर्षविराम के बाद अपने हमलों में कमी लाने के उनके नवीनतम प्रयासों का संकेत है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वह फिर इस संगठन को आतंकवादी समूह की श्रेणी में शामिल कर दें। पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हूती को आतंकवादी संगठन की श्रेणी से बाहर कर दिया था।
हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने ओमान की मध्यस्थता के बाद जहाज के नाविकों को रिहा किया।
ओमान ने इस तत्काल रिहाई की पुष्टि नहीं की है। हालांकि ओमानी ‘रॉयल एयर फोर्स’ के एक जेट विमान ने बुधवार को पहले यमन के लिए उड़ान भरी और हूती की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद फिर उड़ान भरी।
हूती विद्रोहियों ने कहा कि हमास की ओर से भी जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों को रिहा करने को लेकर आग्रह किया गया था। चालक दल के सदस्यों में फिलीपीन, बल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन और मैक्सिको के नागरिक शामिल हैं।
एपी राजकुमार पवनेश
पवनेश