यमन के हूती विद्रोहियों ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी

यमन के हूती विद्रोहियों ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी

यमन के हूती विद्रोहियों ने उत्तरी इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी
Modified Date: April 23, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: April 23, 2025 11:28 am IST

दुबई, 23 अप्रैल (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को तड़के इज़राइल के उत्तरी क्षेत्र की ओर मिसाइल दागी।

इज़राइली सेना के अनुसार, मिसाइल को इंटरसेप्टर के ज़रिए सफलतापूर्वक मार गिराया गया। यह हमला उस वक्त हुआ है जब अमेरिका पिछले एक महीने से हूती विद्रोहियों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

इजराइली सेना के अनुसार, हमले के बाद हाइफा, क्रायोट और गलील सागर के पश्चिमी इलाकों में सायरन बजाए गए और लोगों ने धमाकों की आवाजें सुनीं।

 ⁠

हूती विद्रोहियों ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। आमतौर पर वे हमलों की पुष्टि में देरी करते हैं।

अमेरिकी हवाई हमले बुधवार को जारी रहे।

हूती विद्रोहियों के अनुसार, होदेदा, मारीब और सादा प्रांत में हमले किए गए, जिनमें मारीब में दूरसंचार उपकरणों को भी निशाना बनाया गया। ये उपकरण पहले अमेरिकी हमलों के केंद्र में रहे हैं।

इस बीच, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ताजा हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हूती समूह भी नियंत्रित इलाकों की जानकारी साझा नहीं कर रहा है।

एपी

राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में