शी चिनफिंग ने 75वें राष्ट्रीय दिवस से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी

शी चिनफिंग ने 75वें राष्ट्रीय दिवस से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 06:23 PM IST

बीजिंग, 30 सितंबर (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य नेताओं ने सोमवार को मध्य बीजिंग स्थित विशाल तियानमेन चौक पर शहीद दिवस के अवसर पर शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की।

देश में मंगलवार को मनाए जाने वाले 75वें राष्ट्रीय दिवस से पहले शहीद दिवस मनाया गया।

उन्नीसवीं और बीसवीं शताब्दी के दौरान हुए क्रांतिकारी संघर्ष के शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चिनफिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य नेता पहुंचे। संबंधित क्रांति के चलते एक अक्टूबर 1949 को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के संस्थापक माओत्से तुंग के नेतृत्व में चीन गणराज्य की स्थापना हुई थी।

राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में चीन में मंगलवार से एक सप्ताह तक छुट्टियां रहेंगी।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव