स्वागत-सत्कार से शी जिनपिंग खुश, आज पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

स्वागत-सत्कार से शी जिनपिंग खुश, आज पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 01:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

तमिलनाडू। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे..पहले दिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाबलिपुरम में कई घंटे साथ बिताए। सबसे पहले दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन किए। इसके बाद मोदी और जिनपिंग के बीच 5 घंटे से ज्यादा समय तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें आतंकवाद, अर्थव्यवस्था और व्यापार समेत कई अहम मुद्दे शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- एसबीआई ने ग्राहकों को दिया झटका, एफडी पर ब्याज दरों में कटौती.. देखिए

दोनों नेताओं की मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जिनपिंग ने शानदार स्वागत से अभिभूत हो गए..उन्होंने बताया कि दोनों ने विजन,सरकार की प्राथमिकताओं के साथ ही आर्थिक विषयों पर भी बातचीत की।

ये भी पढ़ें- चेन्नई में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित न…

आज फिर सुबह 10 बजे एक बार फिर दोनों नेताओँ के बीच मुलाकात होगी। फिर जिनपिंग दोपहर को पीएम मोदी के साथ लंच भी करेंगे। इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से वो चीन के लिए फ्लाइट पकड़कर अपने देश वापस लौट जाएंगे।