Pakistan Poverty Rate: पाकिस्तान में गरीबी दर एक साल के भीतर ही 40 फीसदी से बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे जीते हैं। मगर अब ये आकड़ा 10.5 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
Pakistan Poverty Rate: विश्व बैंक (World Bank) ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान में गरीबी (Pakistan Poverty) बढ़कर 49 प्रतिशत हो गई है। खराब आर्थिक हालात के कारण 2 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिए देश को तत्काल कदम उठाने होंगे।
Pakistan Poverty Rate: पाकिस्तान में 3अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन के आय स्तर को गरीबी रेखा माना जाता है। मसौदा नीति में कहा गया कि लगभग 9.6करोड़ पाकिस्तानी अब गरीबी में रहते हैं।