Womens are Buying Birth Control Pills For their Daughters : नई दिल्ली। अमेरिका में गर्भपात को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीते दिनों गर्भपात को लेकर बड़ा फैसला सुनाया गया था। जिसका असर अब भी दिखाई दे रहा है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने गर्भावस्था के शुरुआती 10 हफ्तों में गर्भपात को अभी भी वैध रखा है। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद अब दिल दहला देने वाले कहानी वहां से सामने आ रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें अमेरिका में रो बनाम वेड फैसले को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भ नियंत्रण, इमरजेंसी गर्भनिरोधक पिल्स और गर्भपात की गोलियों की मांग तेजी से बढ़ी है। देश में अबॉर्शन से जुड़े नियमों को कड़ा किए जाने की वजह से महिलाओं और परिजनों ने इन गर्भनिरोधक और गर्भपात गोलियों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। कुछ क्लीनिक्स का कहना है कि उनके यहां अपॉइन्टमेंट की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई है।
Read More : सड़क हादसा : SUV और पिक-अप में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 22 घायल
एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अमेरिका में गर्भनिरोधक गोलियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस मामले में एक क्लीनिक जस्ट द पिल को एक घंटे में 100 रिक्वेस्ट आ रही हैं। बताया गया कि ‘बेटी के लिए गर्भनिरोधक गोलियां जमा कर रही।’ केटी थॉमस नाम की महिला का कहना है कि यह जानने के बाद कि देश में गर्भपात गैरकानूनी हो जाएगा, उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी के लिए गर्भनिरोधक गोलियां खरीदी हैं।
Read More : उफान पर भारी बारिश से जलमग्न हुए ये जिले, खराब मौसम के चलते डायवर्ट हुईं ये उड़ानें
केटी ने एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को बताया कि, ‘मैंने बेटी की अनचाही प्रेग्नेंसी के डर से ये गर्भनिरोधक पिल्स खरीदी हैं। मैं किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहती हूं। अगर उसके 21 साल के बेटे और उसकी प्रेमिका को कभी जरूरत पड़ी तो उस स्थिति में भी मैंने इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव प्लान बी पिल्स स्टॉक करनी शुरू कर दी है।’ उनका कहना है कि वह जल्द ही और पिल्स भी खरीदेंगी। अटलांटा में प्लान्ड पेरेंटहुड साउथईस्ट की प्रवक्ता लॉरेन फ्रेजियर का कहना है कि ऐसी महिलाओं की तादाद बढ़ी हैं, जो ये जानना चाहती हैं कि वे कितनी गोलियां स्टॉक कर सकती हैं।’
Read More : खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं ये नदियां, आप भी जा रहे इधर तो बदल दे रास्ता
अमेरिका में ऐसे हालात को देखते हुए गर्भपात और अन्य स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाली संस्थाओं ने महिलाओं को चेतावनी दी है कि वे इस तरह से गर्भनिरोधक गोलियों को स्टॉक नहीं करें। जरूरतमंदों के लिए बाजार में स्टॉक मौजूद रहना चाहिए। एक स्थानीय ने बताया कि शुक्रवार को उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक 1,000 फीसदी तक बढ़ गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मरीजों की मांग दोगुनी हो गई है।