Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ भी चीजें तेजी से वायरल हो जाती हैं, और लोगों को भी इसकी खबर लग जाती है। ऐसे ही एक महिला का वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी 3 साल की छोटी बच्ची को जू में मौजूद भालू के बाड़े में फेक देती है। जिसने भी महिला को ऐसा करते देखा हैरान रह गया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
उज्बेकिस्तान ताशकंद की ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर महिला के खिलाफ जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा सन्न रह गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक रेलिंग के पास खड़ी हो जाती है। और करीब 16 फीट नीचे भालू के बाड़े में 3 साल की बच्ची को गिरा देती है। कई लोग असहाय होकर महिला को देखते रहे।
आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE
कुछ ने महिला को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने घटना को अंजाम दे दिया। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि भालू हालांकि बच्ची को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता है और वहां से हट जाता है। कुछ देर बाद कई सुरक्षाकर्मी भालू के बाड़े में जाते हैं और बच्ची को बचाते हैं।
VIEWER DISCRETION IS ADVISED!
CCTV footage shows a woman throwing her daughter into a bear's enclosure in Uzbekistan's Tashkent Zoo.
The toddler was not harmed by the bear, but she was hospitalized with injuries due to the fall.
The woman’s motivation has remained unclear. pic.twitter.com/R5c4aDzSFA
— Press TV (@PressTV) February 1, 2022
रूस से लगे सागर में टैंकर से तेल रिसाव होने…
10 hours agoगाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच की वजह से…
11 hours ago