जू गई महिला ने 3 साल की बच्ची को फेंक दिया भालू के सामने, फिर जो हुआ कहेंगे चमत्कार.. वीडियो वायरल

जू गई महिला ने 3 साल की बच्ची को फेंक दिया भालू के सामने, फिर जो हुआ कहेंगे चमत्कार.. वीडियो वायरल

जू गई महिला ने 3 साल की बच्ची को फेंक दिया भालू के सामने, फिर जो हुआ कहेंगे चमत्कार.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: February 3, 2022 10:27 am IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ भी चीजें तेजी से वायरल हो जाती हैं, और लोगों को भी इसकी खबर लग जाती है। ऐसे ही एक महिला का वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी 3 साल की छोटी बच्ची को जू में मौजूद भालू के बाड़े में फेक देती है। जिसने भी महिला को ऐसा करते देखा हैरान रह गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उज्बेकिस्तान ताशकंद की ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर महिला के खिलाफ जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा सन्न रह गया।

पढ़ें- Bank Holidays 2022: 28 दिन की फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक रेलिंग के पास खड़ी हो जाती है। और करीब 16 फीट नीचे भालू के बाड़े में 3 साल की बच्ची को गिरा देती है। कई लोग असहाय होकर महिला को देखते रहे।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE

कुछ ने महिला को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने घटना को अंजाम दे दिया। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि भालू हालांकि बच्ची को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता है और वहां से हट जाता है। कुछ देर बाद कई सुरक्षाकर्मी भालू के बाड़े में जाते हैं और बच्ची को बचाते हैं।

पढ़ें- Teacher Recruitment 2022: 32 हजार शिक्षकों की भर्ती, प्राइमरी, अपर प्राइमरी में भरे जाएंगे पद.. जल्द करें आवेदन.. देखें डिटेल

 
Flowers