लंदन। अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के दौरान बीच में अचानक महिला को होश आ गया। महिला की डिमांड पर उसे वायलिन दिया गया और वो सर्जरी तक वायलीन बजाती रहीं।
पढ़ें- ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार, दौरे का पूरा शेड्यूल जारी.. …
दरअसल किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में 53 साल की डैगमर टर्नर के दिमाग से ट्यूमर निकालना था। डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे। छह घंटे के ऑपरेशन के बीच में उन्हें होश आ गया।
पढ़ें- CAA के विरोध में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरी महिलाएं, हाथ मे…
डैगनर बताती हैं कि डॉक्टर ने उनके हाथों में वायलिन दिया और कहा कि इसे बजाते रहे हैं। मैंने उनकी बात मानी और बजाना शुरू कर दिया।
पढ़ें- एयरफोर्स वन से भारत आएंगे ट्रंप, जानिए दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान …
वायलिन डैगमर का जुनून है। वे 10 साल की उम्र से वायलिन बजा रही हैं। वे वाइट सिंफनी ऑर्केस्ट्रा और कई ग्रुप में वायलिन प्रस्तुतियां देती हैं।