नई दिल्ली। कहते हैं इंसान को अपने हुनर को पहचानने की जरूरत होती है। फिर चाहे कुछ भी मुसीबत आए सफलता जरूर मिलती है। एक ऐसी ही महिला की कहानी आपको बता रहे हैं, जिसने महज 28 साल की उम्र में सफलता की नई उड़ान से आसमान को छू रही है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं अमेरिका की 28 साल की मेलिसा ओन्ग की जो आज सोशल मीडिया स्टर बन गई है। मेलिसा ओन्ग को गूगल में मिली नौकरी को छोड़कर खुद से सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। वहीं आज गूगल से मिलने वाली लाखों रुपये की सैलरी से भी अधिक कमा रही हैं। मेलिसा ने बताया कि उनकी इनकम अब करोडों में चली जाती है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
मेलिसा ओन्ग ने बताया कि वो पहले गूगल में UX Design का काम करती थीं। उन्होंने याहू जैसी कंपनी में भी काम हुआ है, जिसमें सैलरी लाखों रुपए थी। लेकिन कॉमेडी पसंद करने वाली मेलिसा में हमेशा से कुछ अलग करने की चाहत थी। इसीलिए लाखों रुपये की सैलरी वाली जॉब पाकर भी उनका मन वहां नहीं लग रहा था। ऐसे में साल 2020 में उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ दी और टिकटॉक पर फनी कंटेंट क्रिएट करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: खाना नहीं देने पर युवक ने पड़ोसी के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ गांव से फरार
उनका यह फैसला जोखिम भर था। इसके बाद मेलिसा ने अपने वीडियो के जरिए अपने हुनर को दिखाया। उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसने उन्हें और वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया। कुछ ही दिनों में मेलिसा ने TikTok पर 10 लाख फॉलोअर्स जुटा लिए। वहीं कोरोना के लॉकडाउन के चलते समय घर पर TikTok वीडियो बनाने में बिताया। यही कारण है कि आज उनका हर एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: मसाज के नाम पर युवक ने विदेशी युवती के साथ की ऐसी हरकत, कहा- ये तो मसाज का हिस्सा है
Spotify और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उनके गाने अपलोड होते हैं। मेलिसा का कहना है कि कॉर्पोरेट कंपनी की 6 फिगर वाली जॉब से अधिक वो अब कमा रही हैं। बता दें कि उनके कंटेंट सेक्स, ड्रग्स और हिंसा पर केंद्रित होते हैं।