हेग, सात दिसंबर (एपी) नीदरलैंड के हेग शहर के एक इलाके में शनिवार को विस्फोट होने और आग लगने से एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। घटना में कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महापौर जान वैन जेनन ने कहा कि अधिकारी ‘‘सभी पहलुओं’’ को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे घटनास्थल से निकली हुई एक कार की तलाश कर रहे हैं, ताकि जांच में मदद मिल सके।
आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि मलबे से चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। महापौर ने कहा कि बचावकर्मी को अब किसी व्यक्ति के जिंदा मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग अभी भी लापता हैं।
हेग के उत्तरपूर्वी इलाके मारियाहोवे के निवासियों ने तड़के एक जोरदार धमाका और चीखें सुनीं। एक महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसे लगा कि भूकंप आ गया है।
अधिकारियों ने घटनास्थल पर एक विशेष खोज और बचाव दल तैनात किया, जिसमें पीड़ितों को खोजने के लिए प्रशिक्षित चार कुत्ते शामिल थे। इस दल का इस्तेमाल 2023 में तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान किया गया था।
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने एक बयान में कहा कि वह घटना की तस्वीरें देखकर स्तब्ध हैं। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
एपी आशीष दिलीप
दिलीप