स्तन को खूबसूरत बनाने के चक्कर में ​महिला की हो गई मौत, अपना ली थी ऐसा खतरनाक नुस्खा

Woman died due to beautification of her breast स्तन को खूबसूरत बनाने के चक्कर में ​महिला की हो गई मौत, अपना ली थी ऐसा खतरनाक नुस्खा

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 04:50 PM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 04:50 PM IST

Woman died due to beautification of her breast

अमेरिका के ब्राउन्सविले शहर में रहने वाली 31 साल की तीन बच्चों की मां ने ये सोचकर बूब जॉब कराया था कि उसकी खूबसूरती वापस आ जाएगी, लेकिन ये नहीं पता था कि इसकी वजह से जान चली जाएगी। कॉस्टेमेटिक सर्जरी की वजह से क्रिस्टल विलेगास को फंगल मैनिंजाइटिस एक दुर्लभ संक्रमण हो गया, जिसकी वजह से दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास सूजन हो गया और 4 महीने के बाद उनकी मौत हो गई।

READ MORE: बरसात में कपड़ो से आती है बदबू, तो अपनाइएं ये आसान तरीके, चुटकियों में गायब होगी दुर्गंध

कॉस्टमेटिक सर्जरी के नुकसान

वैसे तो महिलाएं कॉस्टमेटिक सर्जरी कराके अपनी खूबसूरती में इजाफा कराती हैं, लेकिन इसके कई सारे नुकसान भी होते हैं। तो चलिए बताते हैं इसके कुछ साइड इफेक्ट के बारे में

सर्जरी के बाद संक्रमण

कॉस्टमेटिक सर्जरी के बाद संक्रमण हो सकता है, हालांकि इसके चासेंज कम होते हैं। ऑपरेशन के बाद उचित देखभाल और स्वच्छता संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है।

भावनात्मक प्रभाव

कुछ व्यक्तियों को कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अनुभव हो सकता है। जिसमें परिणामों से असंतोष, पछतावा, या शरीर में कुरूपता विकार शामिल है।

READ MORE: रोजाना सेक्स करने से नहीं होती ये बीमारी..! बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

आए दिन दर्द से गुजरना पड़ता है

कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद हो सकता है आए दिन आपको दर्द और अनकंफर्टेबल महसूस हो। सर्जरी के बाद सूजन की भी शिकायत हो सकती है।

हेमेटोमा और सेरोमा

ये त्वचा के नीचे ब्लड या लिक्विड का कलेक्शन है जो सर्जरी के बाद हो सकता है। इसे निकालने की जरूरत पड़ सकती है।

कॉस्मेटिक सर्जरी का रिजल्ट गलत हो जाना

कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी का रिजल्ट वैसा नहीं आता है जैसा की आप उम्मीद करते हैं। ये आपकी खूबसूरती को खराब भी कर सकती है।

READ MORE: पीरियड्स में पार्टनर्स पर निर्भर करता है सेक्स करना, होते हैं ये फायदे और नुकसान, जानें दोनों पहलू

नर्व डैमेज हो सकता है

कुछ कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं में नर्व डैमेज का खतरा होता है। जिसकी वजह से जहां सर्जरी हुआ है वहां पर सुन्नता , झुनझुनी या संवेदना का नुकसान हो सकता है।

इम्प्लांट कंप्लीकेशन

कॉस्टमेटिक सर्जरी के दौरान इम्प्लांट कंप्लीकेशन सामने आ सकता है। जैसे इम्प्लांट का टूटना , किसी और जगह इम्प्लांट हो जाना या फिर इससे भी बुरा कुछ हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें