ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करूंगा: जो बाइडन

ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करूंगा: जो बाइडन

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 11:09 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 11:09 PM IST

जॉइंट बेस एंड्रयूस (अमेरिका), दो अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित स्थलों पर इजराइल के किसी हमले का समर्थन नहीं करेंगे।

बाइडन से बुधवार को जब पूछा गया कि ईरान द्वारा मंगलवार को इजराइल पर लगभग 180 मिसाइल दागे जाने के बाद क्या वह इस तरह की जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब ‘ना’ है।’’

बाइडन ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब उनके और जी-7 के अन्य नेताओं ने बुधवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों के समन्वय पर फोन पर चर्चा की थी।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि जी-7 नेताओं ने ‘ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की’ और बाइडन ने अमेरिका की ओर से ‘इजराइल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन’ की बात दोहराई।

इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने संकेत दिया है कि उसने इजराइल से आग्रह किया है कि वह मंगलवार के मिसाइल हमले का जवाब देने में संयम बरते।

एपी प्रीति अविनाश

अविनाश