सरकार के साथ नहीं करूंगा समझौता : इमरान खान

सरकार के साथ नहीं करूंगा समझौता : इमरान खान

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 07:06 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 07:06 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, आठ सितंबर (भाषा) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि वह अपना पूरा जीवन जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘हकीकी आजादी'(वास्तविक स्वतंत्रता) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे।

इमरान को जेल में बंद हुए 400 दिन पूरे हो गए हैं।

पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने जेल से उनकी रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में एक रैली आयोजित की।

इमरान को पिछले साल पांच अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामला पाकिस्तान के चुनाव आयोग की ओर से दायर किया गया था।

पाकिस्तान सरकार के मंत्रियों का कहना है कि इमरान की आजादी दंगों के लिए उनकी बिना शर्त माफी से जुड़ी है, जिसमें पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर राज्य और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।

हालांकि, इमरान नौ मई 2023 की हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता असगर गुर्जर ने रविवार को कहा, ‘‘आज इमरान खान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए, लेकिन सत्ताधारी हकीकी आजादी के उनके संकल्प को नहीं तोड़ पाए। पूरा देश उनके पीछे खड़ा है और वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। ’’

गुर्जर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस्लामाबाद में आज की ऐतिहासिक रैली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की इस ‘फर्जी सरकार’ के लिए आंख खोलने वाली होगी, जो अब खान को हिरासत में नहीं रख सकती।

पिछले सप्ताह रावलपिंडी की अदियाला जेल में अदालती सुनवाई के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में इमरान खान ने कहा था, ‘‘मैं पूरी जिंदगी जेल में रहूंगा लेकिन अपनी आजादी के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा। मैं हकीकी आजादी के संघर्ष पर कोई समझौता नहीं करूंगा।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश