विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे का विमान बैंकॉक से रवाना

विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे का विमान बैंकॉक से रवाना

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 10:11 PM IST

बैंकॉक, 25 जून (एपी) ‘विकीलीक्स’ के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर अमेरिका जा रहा एक विमान मंगलवार को ईंधन भरने के बाद बैंकॉक से रवाना हो गया। असांजे अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौता करने के लिए साइपन जा रहे हैं, जिससे गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो जाएगा जो सालों तक कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय बना रहा।

उड़ानों पर नजर रखने वाले ऐप ‘फ्लाइटराडार24’ के अनुसार, असांजे की पत्नी स्टेला ने इसकी पुष्टि की है कि उनके पति लंदन से रवाना हुई एक चार्टर्ड उड़ान में सवार हैं।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान को नार्दन मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन के लिए आगे बढ़ना है, जो प्रशांत क्षेत्र में एक अमेरिकी राष्ट्रमंडल है, जहां असांजे को बुधवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा।

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अदालत में दायर एक पत्र के अनुसार, उम्मीद है कि असांजे राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को अवैध रूप से हासिल करने और प्रसारित करने की साजिश रचने को लेकर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप स्वीकार करेंगे।

अभियोजकों ने बताया, उम्मीद है कि असांजे सजा सुनाए जाने के बाद अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। अभियोजकों ने बताया कि सुनवाई साइपन में हो रही है क्योंकि असांजे महाद्विपीय अमेरिका नहीं जाना चाहते थे और यह अदालत ऑस्ट्रेलिया से निकट है।

ब्रिटिश न्यायिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि पिछले सप्ताह गुप्त सुनवाई में जमानत मिलने के बाद असांजे सोमवार शाम को ब्रिटेन से रवाना हो गए।

ब्रिटेन और वेल्स के मुख्य अभियोजक स्टीफन पार्किंसन ने कहा, ‘पहली बार गिरफ्तार किए जाने के साढ़े तेरह साल और दो प्रत्यर्पण अनुरोधों के बाद, जूलियन असांजे कल ब्रिटेन से रवाना हो गए, पिछले बृहस्पतिवार को उनके अनुरोध पर निजी तौर पर जमानत पर सुनवाई हुई थी।’

दोष स्वीकार करने की अर्जी न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित की जानी आवश्यक है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र वाले एक आपराधिक मामले का अंत हो जाएगा। इसके साथ ही अमेरिकी सरकार द्वारा एक ऐसे प्रकाशक की वर्षों से जारी तलाश भी समाप्त हो जाएगी, जिसकी गोपनीय जानकारी का खुलासा करने वाली वेबसाइट ने उसे अनेक प्रेस स्वतंत्रता समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना दिया था। उनका कहना था कि असांजे ने एक पत्रकार के रूप में अमेरिका की गलत सैन्य गतिविधियों को उजागर किया।

इसके विपरीत, जांचकर्ताओं ने बार-बार दावा किया है कि असांजे के कृत्यों ने संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों को तोड़ा और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला।

स्टेला असांजे ने ऑस्ट्रेलिया से बीबीसी को बताया कि पिछले 72 घंटे से यह “अनिश्चितता” बनी हुई थी कि समझौता आगे बढ़ेगा या नहीं, लेकिन उन्हें इस खबर से “खुशी” महसूस हुई। स्टेला एक वकील हैं जिन्होंने 2022 में विकीलीक्स के संस्थापक असांजे से जेल में शादी की थी। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बाद समझौते का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘एक बार जब न्यायाधीश द्वारा इस पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे, तो असांजे एक स्वतंत्र व्यक्ति बन जाएंगे।’’

उन्होंने ब्रिटेन की ‘पीए’ समाचार एजेंसी को बताया कि उड़ान पर असांजे को 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा और वे इसके भुगतान में मदद के लिए धन जुटाने का एक अभियान शुरू करेंगे।

विकीलीक्स के प्रधान संपादक क्रिस्टिन ह्राफसन ने कहा कि असांजे के लिए यह समझौता आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के हस्तक्षेप के बाद हुआ।

विकीलीक्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि असांजे ने सोमवार को ब्रिटिश जेल से बाहर निकलकर विमान में सवार हो प्रस्थान किया, जहां उन्होंने पिछले पांच साल बिताए हैं। विकीलीक्स ने इस समझौते की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि वह उन सभी लोगों के प्रति आभारी है जो ‘हमारे साथ खड़े रहे, हमारे लिए लड़े और असांजे की आज़ादी की लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे।’

अल्बानीज ने संसद को बताया कि एक ऑस्ट्रेलियाई दूत लंदन से असांजे के साथ आया था। अल्बानीज ने कहा, ‘असांजे की गतिविधियों के बारे में लोगों की राय चाहे जो भी हो, यह मामला बहुत लंबा खिंच गया है। उनकी लगातार कैद से कुछ हासिल नहीं होने वाला है और हम चाहते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस लाया जाए।’

इस समझौते से यह सुनिश्चित होता है कि असांजे अपराध स्वीकार करेंगे और साथ ही उन्हें जेल की अतिरिक्त सजा से भी मुक्ति मिलेगी। ब्रिटेन में बंद होने से पहले स्वीडिश अधिकारियों द्वारा बलात्कार के आरोपों पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने के बाद वह लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में कई साल छिपे रहे।

उम्मीद है कि असांजे को पांच वर्ष की सजा सुनाये जाएगी, जो वह आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हुए पहले ही ब्रिटिश जेल में काट चुके हैं।

एपी अमित प्रशांत

प्रशांत