Muhammad Yunus Bangladesh PM: शपथ से पहले बांग्लादेश के अंतरिम PM ने रखी बड़ी शर्त.. कहा, ‘नहीं मानी बात तो चला जाऊंगा’.. जानें क्या हैं उनकी मांग

Muhammad Yunus Bangladesh PM: शपथ से पहले बांग्लादेश के अंतरिम PM ने रखी बड़ी शर्त.. कहा, 'नहीं मानी बात तो चला जाऊंगा'.. जानें क्या हैं उनकी मांग

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 05:44 PM IST

Who is Muhammad Yunus Bangladesh PM?: ढाका: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब नए अंतरिम सरकार बनने की कवायद लगभग पूरी हो चुकी हैं। सेना ने देश के वरिष्ठ समाजसेवी और नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को देश का नया अंतरिम प्रधानमंत्री बनने का न्यौता दिया था जिसे उन्होंने मान भी लिया हैं। मोहम्मद यूनुस फ़िलहाल मेडिकल वजहों से पेरिस में थे जो सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-ज़मा के बुलावे पर तत्काल वापस लौटे। आज बांग्लादेश के राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन राउन्हें पीएम पद की शपथ दिलाएंगे। इसे पहले मुहम्मद वकार ने देश के नाम अपना पहला सम्बोधन दिया और देशवासियों के सामने अपनी प्राथमिकताओं को भी रखा। मुहम्मद यूनुस ने इस दौरान देश के लोगों के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी।

Shanto Khan Bangladesh: इस मशहूर फिल्म स्टार को भी नहीं बख्शा बांग्लादेश के दंगाइयों ने.. इस तरह उतार दिया मौत के घाट, अबतक 500 से ज्यादा की मौत..

अपने सम्बोधन में मुहम्मद यूनुस ने कहा कि, “अगर आप देश का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं तो आपको सबसे पहले अपने आस-पास हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हमले बंद करने होंगे।आप किसी पर भी हमला नहीं कर सकते।आपको मेरी बात माननी पड़ेगी। अगर आप मेरी नहीं सुनते हैं , तो मेरी यहाँ कोई ज़रूरत नहीं है।इससे बेहतर ये होगा कि मैं चला जाऊँ।”

मिली दूसरी बार आजादी: मुहम्मद यूनुस

Who is Muhammad Yunus Bangladesh PM? कल जैसे ही मुहम्मद यूनुस ने ढाका पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि बांग्लादेश को दूसरी बार स्वतंत्रता मिली है, यह बांग्लादेश का दूसरा ‘विजय दिवस’ है और लोगों को इसकी रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हमें ऐसी सरकार बनानी होगी जो अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस आजादी का फायदा बांग्लादेश के हर घर तक पहुंचना चाहिए। इसके बिना, इसे दूसरी बार हासिल करना किसी मतलब का नहीं होगा।

Nobel Winner Muhammad Yunus Bangladesh PM

कौन हैं मुहम्मद यूनुस?

1940 में यूनुस का जम्म स्वतंत्रता-पूर्व अविभाजित बंगाल प्रेसीडेंसी के बथुआ गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा बांग्लादेश में ही पूरी की। मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में ढाका यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कि फिर वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए अमेरिकी के टेनेसी पहुंच गए। यूनुस को यहां पढ़ने के लिए फुलब्राइट स्कॉलरशिप मिली थी। उन्होंने यहां से अपनी पीएच.डी. डिग्री की। 1969 में वेंडरबिल्ट से अर्थशास्त्र में और अगले साल मिडिल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए। बांग्लादेश लौटकर, यूनुस ने चटगांव यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विभाग को हेड किया।

क्यों मिला नोबेल?

‘गरीबों के लिए बैंकर’ के नाम से जाने जाने वाले मुहम्मद यूनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) ने ग्रामीण गरीबों को 100 डॉलर से कम राशि के छोटे लोन देकर लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद की। इसके लिए साल 2006 में मुहम्मद यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp