WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया वैश्विक आपात स्थिति, बिमारी को बताया‘‘असाधारण’’

WHO declares monkeypox a global emergency : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 08:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जिनेवा : WHO declares monkeypox a global emergency : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक ‘‘असाधारण’’ हालात है जो अब वैश्विक आपात स्थिति है। WHO की यह घोषणा इस रोग के उपचार के लिए निवेश में तेजी ला सकती है और इसने इस रोग का टीका विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया है।

यह भी पढ़े :  भाभी ने देवर से की शादी, फिर उसने की ऐसी हरकत, जिस पर आपको भी नहीं होगा यकीन 

WHO declares monkeypox a global emergency : WHO के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस ने वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की ‘इमरजेंसी कमेटी’ के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने के बावजूद यह घोषणा की। यह पहला मौका है जब WHO प्रमुख ने इस तरह की कार्रवाई की है। टेड्रोस ने कहा, ‘‘संक्षेप में, हम एक ऐसी महामारी का सामना कर रहे हैं जो संचरण के नये माध्यमों के जरिये तेजी से दुनिया भर में फैल गई है और इस रोग के बारे में हमारे पास काफी कम जानकारी है तथा यह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन की अर्हता को पूरा करता है। ’’

यह भी पढ़े : छात्राओं पर थी प्रिंसिपल की बुरी नजर, आय-जाति-आधार कार्ड चेक करने के नाम पर प्राचार्य कक्ष में करता था ऐसा काम, शिकायत के बाद ‘गिरी गाज’  

WHO declares monkeypox a global emergency : उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह कोई आसान या सीधी प्रक्रिया नहीं रही है और इसलिए समिति के सदस्यों के भिन्न-भिन्न विचार हैं।’’ हालांकि, मंकीपॉक्स मध्य और पश्चिम अफ्रीका के कई हिस्सों में दशकों से मौजूद है लेकिन अफ्रीका महाद्वीप के बाहर इतने व्यापक स्तर पर इसका प्रकोप पहले कभी नहीं रहा था और मई तक लोगों के बीच इसका व्यापक प्रसार भी नहीं हुआ था। इस रोग को वैश्विक आपात स्थिति घोषित करने का यह मतलब है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप एक असाधारण घटना है और यह रोग कई अन्य देशों में भी फैल सकता है तथा एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है।इससे पहले,WHO ने कोविड-19,इबोला, जीका वायरस के लिए आपात स्थिति की घोषणा की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें