वाशिंगटन, 22 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर नए प्रशासन ने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की आधिकारिक वेबसाइट के स्पेनिश भाषा वाले संस्करण को बंद कर दिया।
इसके अलावा, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर व्हाइट हाउस के स्पेनिश खाते को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच, श्रम, न्याय और कृषि विभाग जैसी अन्य सरकारी एजेंसियों के स्पेनिश संस्करण मंगलवार को उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहे।
इन बदलावों के बारे में पूछे जाने पर ‘व्हाइट हाउस’ के प्रधान उप प्रेस सचिव हैरिसन फील्ड्स ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ‘‘वेबसाइट के स्पेनिश अनुवाद संस्करण को फिर से शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
विस्तार से जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस की वेबसाइट को तैयार करने, संपादित करने और उसमें सुधार करने की प्रक्रिया जारी है। इस काम के चलते वेबसाइट पर कुछ सामग्री हट गईं। हम उन सामग्री को फिर से अपलोड करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
ट्रम्प ने 2017 में पेज के स्पेनिश संस्करण को हटा दिया था। उस समय, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि वे इसे फिर से बहाल करेंगे। तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2021 में पेज को फिर से बहाल किया था।
एपी खारी नरेश
नरेश