दो महीने बाद हवाई यात्रा शुरू होने पर WHO ने कहा- यात्रा शुरू होते देखना सुखद, लेकिन..

दो महीने बाद हवाई यात्रा शुरू होने पर WHO ने कहा- यात्रा शुरू होते देखना सुखद, लेकिन..

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में 25 मई से हवाई यात्रा शुरू हो गई। करीब दो महीने बाद हवाई यात्रा शुरू होने के बाद लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। पहले दिन कुल 532 विमानों ने उड़ान भरी और एक बार फिर से आसमान की ऊंचाई नापते हुए 39,321 यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया।

Read More News:रेड लाइट एरिया में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 153 नए 

हवाई सफर शुरू होने पर इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने खुशी जताई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि धीमी गति से ही सही, यात्रा शुरू होते देखना सुखद है। इस बीच यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। अपने बयान में कहा कि बीच की खाली रखे।

Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

बता दें कि भारत में इसी मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंचा है। वहीं अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें एअर इंडिया को बीच वाली सीट के लिए बुकिंग न करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही टिकट बुक होने पर 10 दिनों तक के लिए एअर इंडिया को राहत दे दी थी।

Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू