Wheat theft in Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कथित तौर पर 40,000 टन से अधिक रूस से आयातित गेहूं की चोरी करने के आरोप में पाकिस्तान के 67 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तानी दैनिक द न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जिलों में स्थित सरकारी गोदामों से अनाज चोरी हो गया है। यह गेंहूं मदद के तौर पर रूस ने भेजा था। खाद्य संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए कई देश खाद्यान्न भेज रहे है।
कोरबा : मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 से ज्यादा पहुंचे अस्पताल, बालकोनगर इलाके की घटना
Wheat theft in Pakistan: निलंबित अधिकारियों में 49 खाद्य पर्यवेक्षक और 18 खाद्य निरीक्षक शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर इन रसद केंद्रों के कर्मचारियों की मदद से अनाज चुराया था। यह मामला पाकिस्तान में जारी आर्थिक संकट और भोजन की कमी के बीच आया है, जिसके कारण गेहूं के आटे की कीमतें बढ़ गई हैं। जिन 10 गोदामों से अनाज की चोरी हुई है, वे दादू, लरकाना, शहीद बेनजीराबाद, कंबर-शाहदादकोट, जैकबाबाद, खैरपुर, सुक्कुर, घोटकी, संगर और मीरपुरखास जिलों में स्थित हैं।