Whatsapp group registration mandatory Government latest order issued: हरारे: आज व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैट एप्प बन चुका है। हर एंड्रायड और आईएसओ यूजर इसका इस्तेमाल करते है। अपने शुरुआती दौर में व्हाट्सप्प के माध्यम से सिर्फ टेक्स्ट मैसेज और फोटो ही एक-दुसरे को भेजे जा सकते थे लेकिन साल दर साल इस एप्प को अपडेट किया गया। आज आप न सिर्फ फोटो और वीडियो बल्कि व्हाट्सएप्प की मदद से किसी को भी पैसे भी भेज सकते है। इसके अलावा इस चैटिंग एप्प अपने यूजर्स को एआई मेटा के साथ कई अन्य सेवाएं और सुविधाएँ भी देता है। भारत में व्हाट्सप्प पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगाया जाता।
Whatsapp group registration mandatory Government latest order issued: लेकिन आज हम बात भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी देश जिम्बाम्बे की कर रहे है। जानकारी के मुताबिक़ जिम्बाम्बे की सरकार से व्हाट्सप्प से जुड़ा एक हैरान करने वाला फैसला किया है। बताया जा रहा है कि देश की सरकार ने गलत सूचनाओं और अफवाहों को रोकने के मकसद से एक बड़ा कदम उठाया है। देश में अब कोई भी जो व्हाट्सप्प ग्रुप बनाता है उसे इस ग्रुप का अनिवार्य तौर पर पंजीयन कराना पड़ेगा। इसके लिए एडमिन को टेलीकॉम रेग्युलिटी विभाग के पास आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए एडमिन को 50 डॉलर का भी भुगतान करना पड़ेगा। भारतीय रुपयों में यह करीब चार हजार रुपये होता है।
Zimbabwe has introduced a new regulation that requires WhatsApp group adminis to register and acquire a license before managing their Whatsapp groups.
The license fee for this requirement is set at $50. pic.twitter.com/I0DiBYccSU
— MDN NEWS (@MDNnewss) November 8, 2024