महसा अमीनी की मौत के दो साल पूरे होने के बाद पश्चिमी देशों ने ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

महसा अमीनी की मौत के दो साल पूरे होने के बाद पश्चिमी देशों ने ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 09:36 PM IST

वाशिंगटन, 18 सितंबर (एपी) अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने दो साल पहले ईरान की धर्माचार पुलिस की हिरासत में ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को दबाने और लोगों को हिरासत में लेने में कथित संलिप्तता के लिए बुधवार को ईरानी अधिकारियों के एक समूह पर पाबंदियां लगाईं।

अमीनी (22) की 16 सितंबर, 2022 को एक अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार हिजाब न पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनकी मौत के बाद देश के हिजाब कानूनों और सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए थे।

ईरान के जिन एक दर्ज अधिकारियों पर बुधवार को पाबंदियां लगाई गईं, उनपर प्रदर्शनकारियों की हत्या करने, उन्हें हिरासत में लेने, 2019 और 2022 के विरोध प्रदर्शनों को दबाने और पत्रकारों को गिरफ्तार करने के आरोप हैं।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ब्रैडली टी. स्मिथ ने कहा, ‘‘ईरानी लोगों के सुधार के शांतिपूर्ण आह्वान के बावजूद, ईरानी नेताओं ने हिंसा और दमनकारी शासन की पुरानी रणनीति दोगुनी कड़ी कर दी है।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘अमेरिका और उसके सहयोगी देश ईरानी शासन के क्रूर एजेंडे को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार लोगों को बेनकाब करने और उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए कार्रवाई करते रहेंगे।”

एपी जोहेब धीरज

धीरज