नईदिल्ली: #Sarkaronibc24 पश्चिम एशिया बर्बादी के मुहाने पर है… इजराइल के खिलाफ हमास और हिजबुल्ला की जंग में ईरान भी कूद गया है… ईरान ने बीता रात इजराइल पर ताबड़तोड़ 180 से ज्यादा मिसाइले दागी.. जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया.. ईरान ने इसे हिजबुल्लाह के सुप्रीम लीटर नसरूल्लाह की मौत का बदला बताया है.. वहीं इजराइल के PM नेतन्याहू ने इसे ईरान की बहुत बड़ी गलती बताकर मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी है…
पश्चिम एशिया में जारी जंग खत्म होने की जगह और भड़क गई है… ईरान ने बीती रात इजराइल पर ताबड़तोड़ 180 से ज्यादा मिसाइलें दागी… जिनमें से कई मिसाइलें इजराइल के रिहायशी इलाकों में गिरी.. इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम भी बेअसर साबित हुआ.. इजराइल ने चंद दिनों पहले ही हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को हवाई हमले में मार गिराया था.. ईरान ने अपने हमले को उसका बदला बताया है… वहीं ईरानी हमले के बाद इजरायल ने भी बदला लेने की कसम खाई है.. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बयान में कहा…
ईरानी ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.. ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा..
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की और इसकी जानकारी देते हुए कहा…
“हमने ईरान के ताजा हमलों पर चर्चा की.. इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा के लिए हम हरसंभव मदद को तैयार हैं’
वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा… दुनिया इस समय नियंत्रण से बाहर होती जा रही है.. हम वैश्विक तबाही के पहले से कहीं अधिक करीब हैं।
ईरान के इजराइल पर हमले की पटकथा तभी लिखी जानी शुरू हो गई थी… जब हमास के साथ जारी जंग के बीच इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्ला को निशाना बनाया था.. महज 2 महीने के अंदर उसके कई कमांडरों को ढेर कर दिया.. ईरान हिजबुल्ला को मान्यता देता है और उसका समर्थक है.. ऐसे में हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत से ईरान का सब्र जवाब दे गया और आखिरकार उसने इजराइल पर हमला बोल दिया… हालांकि इस घटना ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है.. जिसका असर अभी से देखने को मिल रहा है..
मिडिल ईस्ट में जंग तेज होने से कच्चे तेल की कीमतों में करीब 4 फीसदी का इजाफा हो गया है… UN सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है.. इजराइल के बड़े जवाबी हमले की आशंका से तनाव चरम पर पहुंच गया है… भारत सरकार ने भारतीयों को ईरान की यात्रा नहीं करने की एडवायजरी जारी की है… भारत में इजराइली दूतावास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है..
इजराइल की स्थापना के समय से ही अरब देशों के साथ उसके तनावपूर्ण संबंधों का इतिहास रहा है.. मध्य एशिया में तेल के जबर्दस्त भंडार है… जिसके चलते भारत समेत दुनिया के सभी देशों की नजर पश्चिम एशिया पर लगी रहती है.. वहां होने वाली किसी भी तरह की हलचल दुनिया की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर असर डाले बिना नहीं रहती है… ताजा संघर्ष की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को तब हुई जब हमास ने इजराइल पर हमला कर उसके कई नागरिकों को बंधक बना लिया.. इजराइल अब तक दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा था लेकिन ईरान के हमले से तीसरा मोर्चा खुल गया है.. ऐसे में इजराइल अगर कमजोर पड़ा तो अमेरिका भी उसकी मदद के लिए जंग में कूद सकता है…
read more: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तीन व्यक्तियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापिका को पीटा
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24
खबर मोदी कुवैत
3 hours ago