हमने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया : इजराइल

हमने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया : इजराइल

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 02:01 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 02:01 PM IST

यरूशलम, नौ दिसंबर (एपी) इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि इजराइली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है ताकि ये शत्रुओं के हाथ न लग सकें।

विदेश मंत्री गिडिअन सार ने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र हित इजराइल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है।’’

उन्होंने कहा कि इजराइली बलों ने इन हथियारों को हमला कर नष्ट कर दिया ताकि ये चरमपंथियों के हाथ न लग सकें।

सार ने यह बात सीरियाई विद्रोहियों द्वारा सप्ताहांत में दमिश्क पहुंचने और लगभग 14 वर्षों के गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के तख्तापलट के बाद कही है।

एपी शफीक नरेश

नरेश