नई दील्ली : Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच लगातार बमबारी हो रही है। एक ओर इजरायली सेना ने लड़ाकू विमान से हमास के ठिकानों पर बमबारी की तो दूसरी तरफ हमास की ओर से भी ताबड़तोड़ रॉकेटों की बारिश हुई। हालांकि, इजरायल के आयरन डोम ने कई रॉकेटों को आसमान में ही तबाह कर दिया। ये आग, ये धमाके ना जाने अब तक कितनी इमारतों को तबाह कर चुके हैं। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के 750 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, इनमें 57 सैनिक शामिल हैं। वहीं, इजरायल ने हमास के करीब 400 आतंकियों के मारने का दावा किया गया है।
Israel Hamas War :इजरायल ने समर्थन के लिए भारत और पीएम मोदी का आभार जताया। हमले में किसी भारतीय की मौत नहीं हुई है। भारत में इजरायल के राजदूत बोले कि हम हर हालात के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : बस खाई में गिरने से छह लोगों की मौत, नैनीताल के कालाढूंगी में बड़ा हादसा
Israel Hamas War : इजरायल हमले पर UNSC की बैठक हुई। इजरायल ने कहा कि हमास और ISIS में कोई अंतर नहीं है युद्ध में नेपाल, अमेरिका और थाईलैंड के नागरिकों की मौत हुई। मिस्र में इजरायल के दो लोगों की हत्या हुई।
रूस ने पूर्वी यूक्रेन में एक और शहर पर कब्जा…
19 mins ago