वॉल्ट्ज का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बनना भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छा साबित होगा: रो खन्ना

वॉल्ट्ज का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बनना भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अच्छा साबित होगा: रो खन्ना

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 01:45 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 12 नवंबर (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद और भारतीय-अमेरिकी रो खन्ना ने कहा कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सांसक माइक वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुनना भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए अच्छा साबित होगा।

खन्ना (48) और वॉल्ट्ज (50) क्रमशः भारत और भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस’ के डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष हैं।

ट्रंप द्वारा वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुने जाने की खबर सामने आने के बाद खन्ना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह अमेरिका-भारत संबंधों के लिए बहुत अच्छे साबित होंगे।’’

ट्रंप ने सोमवार को वॉल्ट्ज को एनएसए का जिम्मा संभालने के लिए कहा।

डोनाल्ड ट्रंप जब 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे तो माइक वॉल्ट्ज, जेक सुलिवन के स्थान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पदभार संभालेंगे।

खन्ना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘माइक वॉल्ट्ज के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा रहा है। जब हमने 2023 में भारत के स्वतंत्रता दिवस के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था तो हम साथ में भारत गए थे।’’

खन्ना और वॉल्ट्ज दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक साथ काम किया है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव