Walmart bakery oven: वालमार्ट के ओवन में फंसकर हुई थी महिला कर्मचारी की मौत.. मदद के लिए जुटाए गए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा..

Walmart bakery oven गुरसिमरन कौर और उनकी मां दोनों कनाडा के हैलिफ़ैक्स में वॉलमार्ट में काम करती थीं। शनिवार को जब कौर की मां को बेटी घंटे भर से ज्यादा समय से गायब मिली तो उसने खोजबीन शुरू की।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 07:10 PM IST

Walmart bakery oven: टोरंटो: वॉलमार्ट की 19 साल की महिला कर्मचारी गुरसिमरन कौर के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की मदद जुटाई गई है। बता दें कि, कनाडा में सुपरमार्केट श्रृंखला के एक आउटलेट पर वॉक-इन ओवन में गुरसिमरन कौर की फंसकर मौत हो गई थी। भारतीय मूल की किशोरी के जले हुए अवशेष शनिवार शाम को वॉलमार्ट ओवन के अंदर पाए गए थे।

Read More: RRB NTPC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रेलवे में 3 हजार से भी अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 

गुरसिमरन कौर और उनकी मां दोनों कनाडा के हैलिफ़ैक्स में वॉलमार्ट में काम करती थीं। शनिवार को जब कौर की मां को बेटी घंटे भर से ज्यादा समय से गायब मिली तो उसने खोजबीन शुरू की। इसके बाद गुरसिमरन की मां ने कई साथ काम करने वाले कर्मचारियों से उसके बारे में पूछा लेकिन सभी ने यह सोचकर टाल दिया कि वह कहीं किसी ग्राहक की मदद कर रही होगी।” गुरसिमरन से फोन पर बार-बार संपर्क करने की कोशिशों का कोई नतीजा नहीं निकला। उसका फ़ोन नहीं मिल रहा था। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान किसी ने बताया कि, किसी ने बताया कि ओवन से “रिसाव” निकल रहा है और ये सुनते ही मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।

Walmart bakery oven: मृतका गुरसिमरन कौर मूल रूप से जालंधर, पंजाब के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली 19 साल की लड़की थी। गुरसिमरन और उसकी मां तीन साल पहले ही भारत से कनाडा गए थे। जहां दोनों मां-बेटी वॉलमार्ट में एक साथ काम करती थी. वहीं, उसके पिता और भाई दोनों फिलहाल भारत में रहते हैं, जिन्हें वो कनाडा लाने की कोशिश में लगी हुई थी।

Read Also: Marigold Flower Cultivation: इस फूल की खेती से किसानों को मिल रहा खूब लाभ.. दीपावली पर होती है मोटी कमाई

मामले की जानकारी देते हुए हैलिफैक्स पुलिस ने बताया कि, शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे वॉलमार्ट में बेकरी के ओवन में लड़की की लाश मिलने की रिपोर्ट मिली। हैलिफैक्स पुलिस के पहुंचने तक गुरसिमरन के शव को ओवन से निकाल लिया गया था। वहीं, सीबीसी न्यूज के अनुसार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुरसिमरन उस वॉक-इन-ओवन में आखिर कैसे फंस गई थी, क्योंकि इस ओवन को बाहर से बंद हीं नहीं किया जा सकता।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो