US Presidential Elections: कौन जीतेगा व्हाइट हाउस की रेस? ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला आज

US Presidential Elections: कौन जीतेगा व्हाइट हाउस की रेस? ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला आज

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 09:05 AM IST

नई दिल्ली: US Presidential Elections आज का दिन अमेरिका के लिए बेहद ही अहम है, क्योंकि आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। दोनों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी ता​कत झोक दी है। अब तस्वीर शाम तक साफ हो जाएगी कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा।

CG Rajyotsava 2024: सीएम मोहन यादव ने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का किया शुभारंभ, कहा-छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रेम सगे भाईयों की तरह 

7.7 करोड़ मतदाता कर चुके मतदान

US Presidential Elections 60 वर्षीय कमला को हर वर्ग की महिलाओं के बड़े हिस्से का समर्थन मिल रहा है तो 78 वर्षीय ट्रंप को लैटिन अमेरिकी देशों से संबंधित मतदाताओं और पुरुषों का बड़ा वर्ग समर्थन दे रहा है। मंगलवार को मतदान की निर्धारित तिथि से पहले ही अमेरिका के 7.7 करोड़ मतदाता वैकल्पिक तरीकों से मतदान कर चुके हैं।

Read More: ilda-Newra News : ट्रकों में आग लगाने वालों के खिलाफ तिल्दा पुलिस का एक्शन, अनिल अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज 

ट्रंप ने ओपिनियन पोल को बताया फर्जी

टेलीप्रोम्पटर के परे रखकर ट्रंप ने चिर-परिचित बिंदास अंदाज में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने उन ओपिनियन पोल को फर्जी बताया जो कमला हैरिस को मुकाबले में बता रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस को अक्षम, कमजोर और असंतुलित करार दिया। कहा कि डेमोक्रेट प्रत्याशी के जीतने पर दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के करीब पहुंचेगी जबकि उनके जीतने पर अमेरिका का पुराना गौरव और समृद्धि वापस आएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो