सैन्य तख्तापलट के दो साल बाद गैबॉन में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू
सैन्य तख्तापलट के दो साल बाद गैबॉन में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू
लिबरेविले (गैबॉन), 12 अप्रैल (एपी) गैबॉन में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गए। इस चुनाव के साथ ही देश के सैन्य शासकों को उम्मीद है कि इससे कानूनी रूप से भी सत्ता पर उनका कब्जा हो जाएगा।
देश में 2023 में सैन्य तख्तापलट के बाद यह पहला चुनाव है। विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले अंतरिम राष्ट्रपति जनरल ब्राइस क्लॉटेयर ओलिगुई न्गुएमा भारी मतों से जीत हासिल कर सकते हैं।
मतदान के लिए देश में तीन हजार केंद्र बनाए हैं और 28,000 से अधिक विदेशी मतदाताओं सहित लगभग 9.20 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र है।
अंतरिम राष्ट्रपति न्गुएमा ने लगभग दो साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति अली बोंगो ओन्डिम्बा को अपदस्थ कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
तेल समृद्ध होने के बावजूद देश की 23 लाख की आबादी में से एक तिहाई आबादी गरीबी में जी रही है।
एपी खारी रंजन
रंजन

Facebook



