आइसलैंड के रेक्जानेस प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी एक वर्ष में 7वीं बार फटा

आइसलैंड के रेक्जानेस प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी एक वर्ष में 7वीं बार फटा

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 02:29 PM IST

ग्रिंडाविक (आइसलैंड), 21 नवंबर (एपी) दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड में रेक्जानेस प्रायद्वीप पर बुधवार देर शाम एक ज्वालामुखी फट गया और इससे भीषण लावा निकला।

दिसंबर के बाद से यह इस ज्वालामुखी में सातवां विस्फोट है।

भूकंपीय गतिविधि पर नज़र रखने वाले आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि बुधवार को रात 11:14 बजे विस्फोट हुआ, जिससे लगभग 3 किमी (1.8 मील) लंबी दरार बन गई, लेकिन अनुमान है कि यह विस्फोट अगस्त में हुए पिछले विस्फोट से काफी छोटा है।

ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से विमानन गतिविधियों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन अधिकारी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में गैस की चेतावनी दे रहे हैं, जिसमें पास का शहर ग्रिंडाविक भी शामिल है।

राजधानी रेक्जेविक से लगभग 50 किमी (30 मील) दक्षिण-पश्चिम में 3,800 लोगों की आबादी वाले ग्रिंडाविक शहर के पास बार-बार ज्वालामुखी विस्फोटों ने बुनियादी ढांचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और कई निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए स्थानांतरित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

अधिकारियों का कहना है कि इस नवीनतम विस्फोट से शहर को कोई और खतरा नहीं है।

एपी मनीषा नरेश

नरेश